HomeNATIONALCHHATTISGARHपुलिस विभाग ने छात्राओं को "अभिव्यक्ति ऐप्प" की समुचित जानकारी दी गई

पुलिस विभाग ने छात्राओं को “अभिव्यक्ति ऐप्प” की समुचित जानकारी दी गई

सतीश साहू

जगदलपुर। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर के मार्गदर्शन में “अभिव्यक्ति ऐप” के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा एवं पुलिस सहायता सुनिश्चित की जा रही है। इसी तारतम्य में बस्तर जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में सोमवार को सूर्या डिग्री कालेज में उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अपूर्वा सिंह क्षत्रीय के नेतृत्व में निरीक्षक माधुरी नायक, उपनिरीक्षक कृष्णा साहू, उनि बेबीयाना हेमरोम, उनि पदमिनी ठाकुर, प्र.आरक्षक देवकी बघेल, प्र.आर. विक्रम बघेल, म. आर. सावित्री, रीना की संयुक्त टीम डायल 112, पिंक टीम, व महिला सहायता प्रकोष्ठ के द्वारा सूर्या डिग्री कालेज में अध्ययनरत छात्र छात्राओं स्टाफ को अभिव्यक्ति नारी के सम्मान की कड़ी में अभिव्यक्ति ऐप के संचालन व फंक्शन सिस्टम के बारे में बताया गया कि महिलाएं थाना में बिना आये इस ऐप से शिकायत कैसे कर सकते हैं कहीं से भी अपना शिकायत कर सकते हैं , साथ साइबर ठगी से बचने के तरीक़े, महिला प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, पोक्सो एक्ट , बाल विवाह निषेध, किशोरी सशक्तिकरण, के संबंध में जानकारी दिया गया। अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments