रायपुर। वार्ड नं.61 शहर से सटे काटाडीह मेंन रोड के किनारे हरिओम नगर कॉलोनी जहाँ रहवासियों का प्रतिदिन का आना जाना काटाडीह रोड से ही होता हैं वहां से बड़े-बूढ़े महिलाएं, बच्चे, लड़कियां सभी का आना जाना उसी रोड से होता है। लेकिन अब उस रास्ते में रोड के बगल में एक मकान में शराब दुकान खुलने वाला हैं जिससें वहां के लोग परेशान हैं और शराब दुकान को बंद करा के कहीं और स्थानांतरित कर दूसरी जगह खोलने की मांग को लेकर जिम्मेदारों को आवेंदन सौंपा उसके बाद भी कोई कार्यवाही अभी तक नही किया गया, कॉलोनी की महिलाएं इकट्ठा होकर घर मालिकन से भी बात कर शराब दुकान को न खोलने देने की बात कही लेकिन मकान मालिकन भी टालमटोल करने लगी जिससे परेशान होकर आखिरकार वहाँ के रहवासियों ने मकान के सामने टेंट लगा कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया हैं, मोहल्लेवासियों का कहना है कि शराब दुकान खुलने से कॉलोनी का माहौल खराब होगा महिलाओं बच्चियों के प्रतिदिन वहाँ से गुजरना होता हैं। मोहल्ले वासियों ने कहा कि अगर प्रशासन उनकी मांग नही मानी गई तो आगे की जिम्मेदार स्वयं प्रशासन रहेगा। पार्षद और उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा मोहल्ले वासियो का किया समर्थन।
शराब दुकान खुलने का कॉलोनी के लोग कर रहे विरोध, सौंपा ज्ञापन
RELATED ARTICLES