राष्‍ट्रीय युवा संसद महोत्‍सव 2021 का समापन आज संसद के केन्‍द्रीय कक्ष में होगा

नई दिल्ली :- राष्‍ट्रीय युवा संसद महोत्‍सव 2021 का समापन आज संसद के केन्‍द्रीय कक्ष में होगा। विभिन्‍न राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों से 84 विजेताओं को लोकसभा अध्‍यक्ष, राज्‍यसभा के उप-सभापति, युवा कार्य तथा खेल मंत्री और अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्तियों के साथ संसद के केन्‍द्रीय कक्ष में उपस्‍थ‍ित होने का अवसर मिलेगा।

29 राष्‍ट्रीय विजेताओं को नेशनल जूरी के समक्ष बोलने का अवसर मिलेगा। जूरी में राज्‍यसभा सांसद रूपा गांगुली लोकसभा सदस्‍य प्रवेश साहिब सिंह और वरिष्‍ठ पत्रकार प्रफुल्‍ल केतकर शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल राष्‍ट्रीय युवा संसद महोत्‍सव 2021 के समापन समारोह को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्‍यम से संबोधित करेंगे। पहले तीन विजेताओं को प्रधानमंत्री के समक्ष बोलने का अवसर मिलेगा। इस अवसर प्रधानमंत्री युवाओं से बातचीत भी करेंगे।

राष्‍ट्रीय युवा संसद महोत्‍सव का लक्ष्‍य 18 से 25 वर्ष के बीच आयु के युवाओं की आवाज सुनना है, जो आने वाले वर्षों में सार्वजनिक सेवाओं सहित विभिन्‍न व्‍यवसायों में शामिल होंगे। राष्‍ट्रीय युवा संसद महोत्‍सव प्रधानमंत्री के विचारों पर आधारित है, जो उन्‍होंने 31 दिसम्‍बर 2017 को मन की बात कार्यक्रम में व्‍यक्‍त किये थे।

प्रधानमंत्री से प्रेरित होकर प्रथम राष्‍ट्रीय युवा संसद महोत्‍सव 2019 का आयोजन 12 जनवरी से 27 जनवरी 2019 के बीच जिला राज्‍य और राष्‍ट्रीय स्‍तर पर आयोजित किया गया। इसका विषय था-नये भारत की आवाज बनें, समाधान तलाशें और नीति में योगदान करें। इस कार्यक्रम में 88 हजार युवाओं ने हिस्‍सा लिया। 26 फरवरी 2019 को 28 राज्‍यों से 56 राज्‍य पुरस्‍कार विजेताओं और फाइनल में पहुंचे सात सौ 28 युवाओं ने नई दिल्‍ली में आयोजित कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया।

27 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने राष्‍ट्रीय युवा संसद महोत्‍सव के तीन शीर्ष विजेताओं को पुरस्‍कार प्रदान किये, जिन्‍हें प्रधानमंत्री की मौजूदी में बोलने का अवसर मिला।

इन्‍हीं उद्देश्‍यों को ध्‍यान में रखकर दूसरे राष्‍ट्रीय युवा संसद महोत्‍सव 2021 का आयोजन पिछले महीने की 23 तारीख को वर्चुअल रूप में किया गया। जिला, राज्‍य और राष्‍ट्रीय स्‍तर पर 23 लाख से अधिक युवाओं और हितधारकों में इस कार्यक्रम को देखा।

केन्‍द्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने आकाशवाणी समाचार के साथ विशेष भेंट में कहा कि राष्‍ट्रीय विकास की प्रक्रिया में प्रत्‍येक नौजवान की भूमिका होनी चाहिए और राष्‍ट्रीय युवा महोत्‍सव इसी सोच पर आधारित है।