HomeNATIONALCHHATTISGARHसांसद सुनील सोनी एवं विधायक कुलदीप जुनेजा ने किया 44 लाख के...

सांसद सुनील सोनी एवं विधायक कुलदीप जुनेजा ने किया 44 लाख के गार्डन सौंदयिकर्ण एवं जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन

रायपुर। शाहिद वीरनारायण सिंह वार्ड में कुलदीप जुनेजा व स्मार्ट सिटी प्रमुख मयंक चतुर्वेदी ने पूर्व में उत्तर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया था और सभी अव्यवस्थित रूप में पड़े गार्डन एवम मुक्तिधामों को सौंदयिकर्ण करने का फ़ैसला लिया जर्जर अवस्था मे अव्यवस्थित रूप से पड़े गार्डन में केवल कचरे का जमाव हो रहा था लोग अपने घरों से निकलने वाले कचरे उस बंद गार्डन में डाल रहे थे जिससे कचरा सड़क तक फैल रहा था इस कॉलोनी से घर लगे हुए है जिससे दुर्गंध व बीमारी फैलने की आशंका बढ़ जाती है, विधायक कुलदीप जुनेजा ने संज्ञान में लेकर जीर्णोद्धार व सौंदयिकर्ण के लिए स्मार्ट सिटी में 44 लाख का प्रस्ताव भेजा और उन्हें स्वीकृति मिली।

आज सांसद सुनील सोनी, विधायक कुलदीप जुनेजा एवं महापौर एजाज ढेबर के आतिथ्य में भव्य भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया जिसमे विधिवत पूजन कर कुदाल चलाकर भूमिपूजन किया, इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, पार्षद सिमा संतोष साहू,संतोष साहू पार्षद रोहित साहू, अर्चना शुक्ला, भारत ठाकुर, आश्विन प्रभाकर, राजू रघवानी, राजू राघव, प्रकाश बिट्टूरवार, सुरेंद्र सोलंकी, सुरेश ठाकुर, सोम अग्रवाल, अभिजीत पंडे, कुणाल लाला, सोमा चक्रवर्ती, रेखा गुरनानी, पुस्तिका निराला, तुलसी यादव।सहित क्षेतवासी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments