HomeNATIONALCHHATTISGARHVideo: अवैध शराब परिवहन के दौरान बस्तर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई,...

Video: अवैध शराब परिवहन के दौरान बस्तर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, अलग-अलग स्थानों से दो आरोपी गिरफ्तार

सतीश साहू

जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब परिवहन करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बस्तर पुलिस के द्वारा समय-समय पर आपराधिक तत्वो पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में मंगलवार को अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे दो तस्करों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

मुखबीर से पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ तस्करो के द्वारा अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही तत्काल उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही के लिए रवाना किया गया था।

उक्त टीम के द्वारा चाँदनी चौक क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम कन्हैया लाल वाधवानी उर्फ कन्नु सिंधी निवासी नयामुण्ड़ा होना बताया। जिसकीे तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 10 नग एसी ब्लैक, 10 नग रायल ग्रीन एवं 10 नग सीजी फाईन प्रीमियर व्हीस्की कुल 30 नग क्वार्टर मात्रा 5.400 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया । जिसकी अनुमानित किमत 5800/- रूपये आंकी गयी है।

मामले में आरोपी कन्हैया लाल वाधवानी के विरूद्ध थाना कोतवाली में 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है। वही एक और मामलें में पनारापारा क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम संतोष बघेल निवासी पनारापारा होना बताया। जिसकीे तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 10 नग सीजी फाईन प्रीमियर व्हीस्की क्वार्टर मात्रा 1.800 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया । जिसकी अनुमानित किमत 1200 रूपये आंकी गयी है। मामले में आरोपी संतोष बघेल के विरूद्ध थाना कोतवाली में 34(1) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है। दोनों मामलें में आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments