HomeNATIONALBIG NEWSबजट सत्र : सदन में गूंजा नियमितीकरण का मुद्दा,जवाब से असंतुष्ट विपक्ष...

बजट सत्र : सदन में गूंजा नियमितीकरण का मुद्दा,जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने किया बहिर्गमन

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत हंगामेदार रही। प्रश्नकाल के दौरान आज अनियमित कर्मचारी,संविदाकर्मी और दैनिक वेतनभोगियों के नियमितीकरण का मुद्दा उठा। सीएम भूपेश बघेल के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष ने कोरोनाकाल की बहानेबाजी का आरोप लगाया। दरअसल सीएम ने भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के सवालों का जवाब दिया। सीएम बघेल ने कहा कि अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने एक कमेटी बनाई गई है। नियमितीकरण के लिए विधि विभाग से अभिमत मांगा गया है। सीएम ने कहा कि नियमितीकरण कब तक होगा,इसकी समय सीमा बता पाना संभव नहीं है। इस मामले में सरकार काफी गम्भीर है और इसे अपने घोषणा पत्र में शामिल किया गया है। सरकार तथ्यों पर विचार कर कार्रवाई कर रही है। अब तक 33 विभागों से कर्मचारियों की जानकारी आ चुकी है,शेष विभागों की जानकारी जल्द मांगी गई है। इस बीच पक्ष और विपक्ष में जमकर नोंक-झोंक हुई। विपक्ष ने सरकार के पक्ष से असंतुष्ट होकर सदन से बहिर्गमन किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments