वैभव चौधरी धमतरी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत बिजनापुरी व सरसोपुरी में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, साथ ही साथ पंचायत के द्वारा महिला स- सम्मान कार्यक्रम आयोजित की गईं, जिसमें ग्राम पंचायत के बिजनापुरी एवं सरसोंपुरी दोनों गाँव की मातृ शक्ति द्वारा, उत्कृष्ट प्रदर्शन देखकर मन प्रसन्नचीत हो उठा। खेल कूद के कार्यक्रम एवम लोकार्पण के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि-डिपेंद्र साहू विधायक प्रतिनिधि धमतरी, अध्यक्षता अवनेंद्र साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत धमतरी, विशिष्ट अतिथि हेमलता शर्मा कोषाध्यक्ष प्रदेश महिला मोर्चा छ.ग, पुर्व जनपद सदस्य भगत यादव, मोनिका देवांगन, राकेश साहू, संतोष(बल्ला)चन्द्राकर, की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। डीपेंद्र साहू ने कहा कि प्रतिस्पर्धाए तो अनेकों होती हैं, किंतु महिला सशक्तिकरण को जागरूक करने के लिए यह पहल निश्चित ही अनोखी है, क्योंकि सुबह से लेकर शाम तक, देर रात तक मातृशक्ति पूर्ण रूप से व्यस्त एवं परिवार को संभालने में अपना जीवन लगा देती है, किंतु पारंपरिक खेलों के माध्यम से इस प्रकार के आयोजन हो जाने से उनकी शक्ति को देखना हमारे लिए बहुत ही कीमती अनमोल पल के समान है। प्रतिस्पर्धा में विजयी समस्त महिला शक्ति को बधाई देते हुए ग्रामीणों एवं ग्राम पंचायत को होली पर्व एवं निर्माण कार्यों की बधाई दिए। हेमलता शर्मा ने कहा कि आज पूरा भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बताए हुए मार्ग पर चलकर स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाते हुए स्वच्छ भारत मिशन में अपनी सहभागिता दे रहे हैं ,इसमें सर्वाधिक सहभागिता हमारी महिला शक्ति की होती है उनके बिना स्वच्छता को आकार दे पाना नामुमकिन है। मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु ने कहा कि अनगिनत निर्माण कार्यों क्षेत्र में विधायक रंजना साहू के द्वारा किया जा रहा है और हो रहा है। आज धमतरी जिला स्वच्छ भारत मिशन की ओर अग्रसर करते हुए अनेकों मुकाम हासिल कर ली, समस्त कार्यों के लिए ग्राम पंचायत को बधाई दिये।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से हिम्मत साहू, देवीलाल भट्ट, सरपंच पोषण रिंकू सेन, उपसरपंच उदय राम देवांगन, मीना देवांगन, त्रिवेणी साहू, भोजराम साहू, रामकली ध्रुव, यशवंत ध्रुव, उषा ढीमर, दीपक नागरची, महेंद्र साहू, भीम साहू, केशव साहू, सविता साहू, लता यादव, महेश्वरी ध्रुव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं महिला शक्ति उपस्थित रहे।
मातृशक्ति को आगे लाने बिजनापुरी पंचायत की पहल अनोखी है : डीपेंद्र साहू
RELATED ARTICLES