नगर पंचायत कुनकुरी के वार्ड क्रमांक 06 के निम्न क्षेत्र को आगामी 25 अक्टूबर तक के लिए घोषित किया गया कन्टेनमेंट जोन
जशपुरनगर :– कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जिले में नोवल कोराना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए नगर पंचायत कुनकुरी के वार्ड क्रमांक-06 में 08 व्यक्तियों के नोबल कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के कारण संक्रमण के फैलाव को ध्यान में रखते हुए वार्ड क्रमांक 06 के उत्तर दिशा में किशोर, सुनील के मकान तक, दक्षिण दिशा में अनसतसिया के मकान तक, पूर्व दिशा में शिवगंगा टॉकिज एवं पश्चिम दिशा में पी.एच.ई. कार्यालय के पास हीरालाल ताम्रकार के मकान तक के सम्पूर्ण परिसर को आगामी 25 अक्टूबर रात्रि 11:59 बजे तक के लिए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।