भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन एक दिवसीय क्रिकेट मैंचों की श्रंखला का पहला मुकाबला आज अहमदाबाद में
नई दिल्ली :- भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का पहला मैच आज अहमदाबाद में खेला जाएगा। मैच दोपहर एक बजकर तीस मिनट से शुरू होगा। इसके साथ ही भारतीय टीम 1000वां एकदिवसीय मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी।
श्रृंखला के सभी मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे। शिखर धवन के कोरोना संक्रमित होने के कारण मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है।
एकदिवसीय श्रृंखला के बाद भारतीय टीम कोलकाता में 16 फरवरी से तीन ट्वेंट-टवेंटी मैचों की श्रंखला भी खेलेगी।