मिनीफुटबॉल एसोसिएशन ऑफ़ राजनांदगाव डिस्ट्रिक्ट द्वारा प्रथम जूनियर (अंडर 19) राज्य स्तरीय मिनीफुटबॉल प्रतियोगिता 2021 का आयोजन 21 फरवरी से 23 फरवरी 2021 तक किया गया प्रतियोगिता में बालक वर्ग में जशपुर “ए” एवं बालिका वर्ग में जगदलपुर बनी विजेता

राजनांदगाव :- जिला में मिनीफुटबॉल एसोसिएशन ऑफ़ राजनांदगाव डिस्ट्रिक्ट द्वारा प्रथम जूनियर (अंडर 19) राज्य स्तरीय मिनीफुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक – 21 फरवरी से 23 फरवरी 2021 तक स्थान – दिग्विजय स्टेडियम में किया गया । मिनीफुटबॉल एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ (रि) एवं मिनीफुटबॉल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (रि) के तत्वाधान में यह पहली राज्य स्तरीय मिनीफुटबॉल प्रतियोगिता कराई गयी ।

इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से 15 जिलों से कुल 18 (बालक एवं बालिका) टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि माननीय रमेश डाकलिया जी (समाज सेवी) उपस्थित हुए एवं उनके द्वारा प्रथम जूनियर (अंडर 19) राज्य स्तरीय मिनीफुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

उद्घाटन समारोह के बाद पहले एवं दूसरे दिन प्रतियोगिता के लीग मैच खेले गए जिसमे बालक वर्ग में राजनांदगाव “ए” , सुकमा “बी” , जशपुर “ए” और सुकमा “ए” एवं बालिका वर्ग में जगदलपुर , मुंगेली , कांकेर और सुकमा ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सेमीफइनल में प्रवेश किया।

तीसरे दिन बालक एवं बालिका वर्ग के सेमिफाइनल , फाइनल और तृतीया स्थान के लिए मैच खेले गए । बालक वर्ग प्रथम सेमीफइनल मैच – राजनांदगाव “ए” बनाम जशपुर “ए” जिसमे जशपुर “ए” विजेता रही । बालक वर्ग द्वितीय सेमीफइनल मैच – सुकमा “ए” बनाम सुकमा “बी” जिसमे सुकमा “ए” विजेता रही । बालिका वर्ग प्रथम सेमीफइनल मैच – जगदलपुर बनाम कांकेर जिसमे जगदलपुर विजेता रही । बालिका वर्ग प्रथम सेमीफइनल मैच – मुंगेली बनाम सुकमा जिसमे सुकमा विजेता रही ।

सेमिफाइनल में विजेता रही टीमों के बिच फाइनल और तृतीया स्थान के लिए मैच खेला गया ।

बालक वर्ग फाइनल मैच – जशपुर “ए” बनाम सुकमा “ए” जिसमे जशपुर “ए” विजेता रही और सुकमा “ए” उपविजेता रही । बालक वर्ग तृतीया स्थान मैच – राजनांदगाव “ए” बनाम सुकमा “बी” जिसमे राजनांदगाव “ए” विजेता रही और प्रतियोगिता में तृतीया स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग फाइनल मैच – जगदलपुर बनाम सुकमा जिसमे जगदलपुर विजेता रही और सुकमा उपविजेता रही । बालक वर्ग तृतीया स्थान मैच – कांकेर बनाम मुंगेली जिसमे कांकेर विजेता रही और प्रतियोगिता में तृतीया स्थान प्राप्त किया ।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि माननीया हेमा देशमुख (महापौर – राजनांदगाव जिला ) , प्रतियोगिता के अध्यक्ष माननीय संतोष पिल्ले (पार्षद – ममता नगर) , विशिष्ट अतिथि माननीय धर्मपाल सैनी (पद्मश्री) , विशिष्ट अतिथि माननीय विन्धेश्वर शरण सिंह देव (मुख्य संरक्षक – मिनीफुटबॉल एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़) , विशिष्ट अतिथि माननीय प्रवीण जैन (अध्यक्ष – छत्तीसगढ़ कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल) , विशिष्ट अतिथि माननीय के. राजेश्वर राव जी (प्रबंधक – भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) राजनांदगांव) उपस्थित हुए एवं सभी अतिथिगण द्वारा विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया गया।

मिनीफुटबॉल एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के मुख्य संरक्षक –  विन्धेश्वर शरण सिंह देव जी , अध्यक्ष किशोर मेहरा जी , उपाध्यक्ष कन्हैया पटेल जी , सीईओ नबी मोहम्मद जी , महासचिव एस गगन सिंह जी , कोषाध्यक्ष आशीष राउत जी , सहसचिव स्वप्निल चुनकर जी , राज्य कार्यकारी बोर्ड सदस्य शरफराज आलम जी , शरद पंसारी जी , निर्मल जांगड़े जी, राहुल अवस्थी जी, मनीष कुमार जी ,  संदीप कुमार जी , जोसफ केरकेट्टा जी , भूपेश यदु जी , शिवेंद्र यादव जी ने प्रथम जूनियर (अंडर 19) राज्य स्तरीय मिनीफुटबॉल प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन की सभी को बधाई दी एवं सभी टीमों एवं प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी l