दो साल के बेटे संग रील बना रहे थे दंपती, ट्रेन की चपेट में आकर तीनों की मौत
लखनऊ: लखीमपुर खीरी जिले में एक दर्दनाक हादसे में एक दंपती और उनके बच्चे की मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह की है, जब ये परिवार लखीमपुर-सीतापुर रेलखंड पर उमरिया गांव के पास एक रेलवे पुल पर था। बताया जा रहा है कि दंपती अपने मोबाइल से रील बना रहे थे, तभी अचानक एक ट्रेन आ गई और वे उसकी चपेट में आ गए।
मृतकों की पहचान मोहम्मद अहमद (30), उनकी पत्नी नाजनीन (24), और उनके दो वर्षीय बेटे आरकम के रूप में हुई है। हादसा सुबह 9:30 बजे के करीब हुआ, जब लखनऊ-पीलीभीत पैसेंजर ट्रेन ने पुल पार करते समय तीनों को टक्कर मार दी।
घटना के तुरंत बाद पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया कि दंपती पुल पर सेल्फी ले रहे थे और वीडियो बना रहे थे, जब यह दुर्घटना हुई।