HomeNATIONALCHHATTISGARHनिगम की विशेष सामान्य सभा में दया ने उठाया पानी का मुद्दा,...

निगम की विशेष सामान्य सभा में दया ने उठाया पानी का मुद्दा, शहर सरकार पर लगाए जमकर आरोप, कहा- पानी समेत अन्य समस्याओं के लिए बुलाए विशेष सभा

संध्या सिंह

भिलाई। आज नगर निगम भिलाई की विशेष सामान्य सभा की बैठक रखी गई थी। इस विशेष सभा में भाजपा पार्षद दया सिंह ने खुर्सीपार समेत शहर की समस्याओं को प्रमुखता से रखा। दया सिंह ने शहर सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, शहर की समस्याओं को लेकर विशेष सामान्य सभा कब बुलाई जाएगी? आज सिर्फ दो विषयों पर चर्चा हो रही है। इसमें भी समस्याओं पर बात नहीं हो रही है।

मेयर और एमआईसी मेंबरों के वार्ड में ही विकास हो रहा है। बाकी पार्षदों के वार्ड का भगवान ही मालिक है। न सफाई हो रही है और पीने के लिए पर्याप्त पानी है। ऐसे में वार्ड विकास कैसे होगा। इन विषयों पर कब बातें होगी। भरी गर्मी में लोग पानी के लिए त्राही माम-त्राही माम कर रहे हैं। हम ओबीसी सर्वे की सूची लेकर बैठे हैं। इस पर सभापति गिरवर बंटी साहू ने आश्वास्त किया है कि आने वाले दिनों में एक-एक विषय पर बातें होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments