अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के गर्भ गृह का निर्माण कार्य आज से शुरू

नई दिल्ली :- अयोध्‍या में निर्माणाधीन राम मंदिर के गर्भगृह का निर्माण कार्य आज से शुरू हो रहा है।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍य नाथ गर्भगृह की आधारशिला रखे जाने से संबंधित समारोह में हिस्‍सा लेंगे। वे प्रथम नक्‍काशी युक्‍त आधारशिला रखेंगे। इस अवसर पर देशभर से साधु संतो को आमंत्रित किया गया है।

शिला पूजन समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा।