HomeNATIONALCRIMEशराब के नशे में मंदिर में पेशाब करने वाला आरक्षक निलंबित, SSP...

शराब के नशे में मंदिर में पेशाब करने वाला आरक्षक निलंबित, SSP ने की कार्यवाही

रायपुर। रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने एक हेड कांस्टेबल को सस्पेंड किया है। एसपी द्वारा जारी सस्पेंशन आर्डन में हेड कांस्टेबल के शराब के नशे में मंदिर के सामने अशोभनीय कृत्य करने का कारण बताया है। घटना का विडियों सामने आने के बाद एसएसपी ने तत्काल शराब के नशे में ड्यूटी कर रहे हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक निलंबित हेड कांस्टेबल सरस्वती नगर थाना में पदस्थ था। बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल कुलभूषण सिंह का एक विडियों सामने आया है। जिसमें वह शराब के नशे में मंदिर के साथ मौजूद है। विडियों में कुलभूषण सिंह के अशोभनीय कृत्य पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने गहरी नाराजगी जताते हुए एक्शन लिया है। एसएसपी ने शराब के नशे में ड्यूटी कर रहे हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के इस एक्शन के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments