रायपुर। भेंट-मुलाकात अभियान के तहत गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने ग्राम डौरा की चौपाल में एक बुजुर्ग महिला 67 वर्षीय कबिलासो की मांग पर मौके पर ही तत्काल राशन कार्ड बनाकर देने अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम खंडा में तत्काल बिजली पहुंचाने और सड़क का निर्माण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पौनी से पेंड्री तक सड़क बनाने के भी निर्देश दिए।
