HomeNATIONALCHHATTISGARHओमिक्रोन को रोकने महापौर से पूर्व सभापति ने की चर्चा

ओमिक्रोन को रोकने महापौर से पूर्व सभापति ने की चर्चा

वैभव चौधरी धमतरी। कोविड-19 संक्रमण का दौर फिर तेजी  बढना  प्रारंभ हो जाने पर आगामी समय में शहर की स्थिति संकटमय व भयावह ना हो जाए इसके लिए महापौर विजय देवांगन ने भीड़ भाड़ वाली जगह में मास्क अनिवार्य रूप से लगाने तथा लोगों को सामाजिक दूरी बनाने एवं कोरोनावायरस प्रोटोकॉल के पालन हेतु जन जागरण के लिए नगर निगम को कार्य योजना बनाकर सुनिश्चित दिशा देने के निर्देश दिए हैं गौरतलब है कि प्रदेश में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में धमतरी चौथे नंबर पर आने के बाद पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा द्वारा महापौर को अवगत कराते हुए यह मांग की गई कि आने वाले समय में आम जनता की लापरवाही उनके जीवन को खतरे में ना डाल दे क्योंकि पिछले समय में कोरोनावायरस के विभीषिका से शहर में हमने अनेक अपनों को खोया है इसलिए नगर निगम के द्वारा आम जनमानस को संक्रमण से मुक्ति हेतु अनिवार्य रूप से कोरोना प्रोटोकाल का पालन समय से पूर्व किए जाने हेतु कदम उठाने की बात कही। वही पार्षद प्राची सोनी ने कहा कि जिन लोगों को टीका नहीं लगा है विशेषकर 18 साल से कम उम्र के युवाओं व बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए विशेष व सार्थक पहल होनी चाहिए। उक्त समय पर पार्षद सोमेश मेश्राम, दीपक सोनकर, अज्जू दलहरे उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments