केन्‍द्र सरकार ने राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के साथ कोविड टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की

नई दिल्ली :- केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने राज्‍यों में टीकाकरण की प्रगति के बारे में राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों के साथ वीडियो कांफ्रेस के माध्‍यम से समीक्षा बैठक की।

यह बैठक टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए राज्‍यों को दिए गए अधिक अधिकार और उन्‍हें अगले महीने के लिए टीकों की अधिक आपूर्ति को देखते हुए बुलाई गई थी।

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने बैठक की अध्‍यक्षता करते हुए इस महीने के अंतिम सप्‍ताह में टीकाकरण में तेजी लाने के राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के प्रयासों की सराहना की।

उन्‍होंने कहा कि टीकाकरण की गति और तेज किए जाने की गुंजाइश है। राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों को अगले महीने टीके की लगभग 12 करोड़ खुराक उपलब्‍ध करा दी जाएगी ताकि वे अधिक लोगों को टीके लगा सकें।

स्‍वास्‍थ्‍य सचिव ने आश्‍वासन दिया कि केन्‍द्र सरकार राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों को बफर स्‍टॉक के लिए भी टीके उपलब्‍ध कराएगी ताकि टीकाकरण अभियान तेज गति से चलाया जा सके।

उन्‍होंने राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों से आग्रह किया कि वे लोगों के आवास के निकट टीकाकरण केन्‍द्र बनाएं और इनके बारे में लोगों को जानकारी दें।