HomeNATIONALCHHATTISGARHराजधानी के डब्लूआरएस कालोनी में आज माता जी का आगमन के शुभ...

राजधानी के डब्लूआरएस कालोनी में आज माता जी का आगमन के शुभ अवसर पर शोभायात्रा निकाली जाएगी

रायपुर। यह साल 50 वा वर्ष, स्वर्ण जयंती साल होने के कारण आज माँ जगद्जननी श्री शोलापुरी माता घटम का अलंकरण हर साल से कुछ अलग देखने को मिलेगी। यह साल हल्दी, कुमकुम और मोगरा के फूलो के सजावट के साथ साथ माँ को पहली बार चांदी का मुकुट से श्रृंगार किये जा रहे है। ऐसी रूप में माँ की दर्शन पहली बार रायपुर भक्तो को देखने को मिलेगी।

आज की माता जी के आगमन की जुलुस की शोभा यात्रा में भी कुछ अलग महसूस होगी। माता जी के आगमन में आंध्रा प्रदेश और खड़गपुर से आये डप्पूलू बजा की आवाज गूँज उठेगी। साथ साथ ताशा बाजा और रंग भी रंग फटाको के आतिशबाजी के साथ हर्ष और उल्लास के साथ ममता मई माँ का स्वागत होने जा रहे है। आज डब्लू आर यस क्षेत्र पूरा भक्ति की लहार देखने को मिलेगी।

आज माता जी के आगमन होने के बाद (07.05.2022 से 14.05.2022) तक माँ शोलारपुरी अलग अलग रूप धारण में भक्तो को दर्शन देगी। और हर रोज सुबह 8 बजे और शाम 7 बजे नित्य पूजा एवं आरती का आयोजन है। और 15.05.2022 (रविवार) को दोपहर ठीक 12 बजे माता जी को 21 भोग पकवान के साथ महा कुम्बम पूजा एवं महा भंडारा का आयोजन आप सभी भक्तो के समक्ष में होने का है ।

15.05.2022 (रविवार) के दिन शाम को माँ का मंदिर प्रस्थान के शुभ अवसर पर माँ का अलंकरण कुछ अलग रूप में नज़र आएगी। वह दिन माँ का मंदिर प्रस्थान के समय माँ को सोने की मुकुट से अलंकरण करने की श्री शोलापुरी माता पूजा समिति डब्लू आर यस द्वारा निर्णय लिए गए है । ठीक शाम 8 बजे माँ स्वर्ण मुकुट धारण करते हुए मंदिर प्रस्थान करेगी। और भी बहुत कुछ रंग भी रंग कार्यक्रम के साथ यह साल श्री शोलापुरी माता पूजा स्वर्ण जयंती-2022 का आयोजन हो रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments