पांच लाख की लागत से बनेगा कोलता समाज का भवन समाज के पदाधिकारियों की मांग पर संसदीय सचिव ने की घोषणा

महासमुंद :- परसकोल रोड महासमुन्द में कोलता समाज के सामाजिक गतिविधियों के लिए पांच लाख की लागत से भवन बनेगा। आज शुक्रवार को कोलता समाज के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव निवास आकर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात की और भवन के लिए राशि की मांग की। जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। राशि की घोषणा पर समाज के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव का आभार जताया है।

आज शुक्रवार को कोलता समाज शाखा महासमुंद के अध्यक्ष अमृतलाल भोई व बाबा बिशासाहे कुल कोलता समाज रायपुर संभाग के कार्यकारिणी अध्यक्ष हरिचरण प्रधान सहित अन्य पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव चंद्राकर से मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि बाबा बिशासाहे कुल कोलता समाज एक प्रगतिशील समाज है। सामाजिक क्षेत्र में समाज उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। महासमुंद क्षेत्र में समाज के लोग बहुतायत निवास करते हैं। सामाजिक गतिविधियों के आयोजन के लिए श्रीमी जसोवंती प्रधान द्वारा स्व कुलमणी प्रधान की स्मृति में परसकोल रोड महासमुंद में सामाजिक भवन निर्माण के लिए जमीन दान की गई है। किंतु भवन निर्माण नहीं होने से विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के आयोजन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने भवन निर्माण के लिए पांच लाख रूपए की राशि की मांग की। जिस पर संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने पांच लाख रूपए देने की घोषणा की। राशि की घोषणा पर सामाज के लोगों ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।