रायपुर। मैसूर राज्य के शासक टीपू सुल्तान का जन्म 20 नवम्बर 1750 में वर्तमान बेंगलुरु के देवानाहली स्थान पर हुआ था। टीपू सुल्तान के माता-पिता ने उसका नाम फ़तेह अली रखा था लेकिन टीपू मस्ताना औलिया नाम के संत के कारण उसका नाम टीपू पड़ गया था। टीपू सुल्तान सिर्फ मैसूर का शासक ही नहीं था बल्कि एक ऐसा राजा था जिसे उसकी बहादुरी एवं साहस के कारण भारत के इतिहास में काफी महत्ता प्राप्त हुयी। उसे टाइगर ऑफ़ मैसूर के नाम से भी जाना जाता है। उसकी पहचन पहले भारतीय शासक के रूप में हैं जिसने अंग्रेजों से लोहा लिया था, भारत की सरकार ने उसे आधिकारिक तौर पर स्वतंत्रता सेनानी घोषित किया है। ब्रिटिश आर्मी के नेशनल आर्मी म्यूजियम ने टीपू सुल्तान को ब्रिटिश आर्मी का सबसे महान दुश्मन माना था।
मैसूर राज्य के शासक टीपू सुल्तान का जन्म दिन आज टाइगर ऑफ मैसूर के नाम से मशहूर टीपू सुल्तान ने अंग्रेजो से जमकर लोहा लिया था
RELATED ARTICLES