सतीश साहू
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ जिला बस्तर की बैठक बुधवार को तारागाव बस्तर में आहूत की गई जिसमें आगामी 3 अप्रैल को छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग समाज की संभाग स्तरीय विशाल महा सम्मेलन लालबाग मैदान जगदलपुर में होने वाले महा सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। इस हेतु तैयारियों के लिए बस्तर संभाग के जिला एवं ब्लाक स्तर पर बैठक का दौर जारी है। इसी तारतम्य में मंगलवार को तारागाव बस्तर में समाज प्रमुखों की उपस्थिति में बैठक कर सम्मेलन का रूपरेखा तैयार की गई।
जिसमें ओबीसी समाज की प्रमुख माँगो में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण, अनुसूचित क्षेत्र में पांचवी अनुसूची तथा पेसा एक्ट में स्थानीय ओबीसी संवर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करना, बस्तर संभाग में ओबीसी समुदाय के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास, एनएमडीसी की योजनाओं में बस्तर संभाग के ओबीसी संवर्ग के निर्धन परिवार के प्रतिभावान विद्यार्थियों को शामिल करना, प्रदेश में एकलव्य विद्यालयों में ओबीसी संवर्ग के विद्यार्थियों के लिए सीट आबंटित किया जाना, वनभूमि में काबिज ओबीसी परिवार को पट्टा प्रदान करना, बस्तर कनिष्ट चयन बोर्ड से जारी पदों में ओबीसी के लिए पदों का रोस्टर अनुसार आबंटित करना, क्रीमीलेयर-नान क्रीमीलेयर की बाध्यता समाप्त करना।
जातिगत जनगणना कराना, पिछड़ा वर्ग मंत्रालय की स्थापना करना, बस्तर संभाग के प्रत्येक जिले में ओबीसी विद्यार्थियों के लिए छात्रावास की स्थापना व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने आदि मुद्दों को लेकर शासन के समक्ष मांगे रखी जायेगी। बैठक का संचालन तुलादास मानिकपुरी ने किया, बैठक में प्रमुख रूप से जितेंद्र साहू, कारिया दीवान, पालन साहू ,तरुण सिंह धाकड़, संतोष साहू ,फूलचंद दीवान, देव लाल सोनवानी, मुकेश दीवान, किशन सेन, दीपक गुप्ता, जलन ठाकुर, बालों नायक, राजकुमार जयसवाल, भुवन साहू, विद्या सूर्यवंशी, सुरेंद्र सिंह ठाकुर, डमरु ठाकुर, धरम यादव, बली सिंह, अनित कुमार, जय ठाकुर ,शंभूनाथ चक्रधारी, तुलाराम सूर्यवंशी, रामचरण शार्दुल,, बली सिंह, गुड्डू राम, मगन, भक्तु राम, दयाराम, मनधर सहित अन्य समाज प्रमुख उपस्थित रहे।