“ठगी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार”
रायपुर | थाना गंज में ठगी की एक बड़ी घटना को अंजाम देने वाला आरोपी अफसर अली गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रार्थी राहुल कुमार गर्ग, जो कि सिंगापुर सिटी कोटा रोड रायपुर स्थित रीच स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का संचालक है, ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसे अपनी कंपनी के वेयरहाउस के लिए लेबर की आवश्यकता थी। इसी दौरान मुंबई निवासी अफसर अली ने संपर्क किया और उसे लेबर सप्लाई करने का वादा किया, लेकिन इसके बदले में उसने कंपनी के बैंक खाते में 08 नवंबर से 25 नवंबर 2023 तक अलग-अलग किश्तों में कुल 46 लाख 20 हजार रुपये स्थानांतरित करने की मांग की।
प्रार्थी ने आरोपी के कहने पर रकम ट्रांसफर कर दी, लेकिन अफसर अली द्वारा लेबर सप्लाई नहीं की गई। जब प्रार्थी ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने फोन बंद कर दिया और टाल-मटोल करता रहा। इसके बाद प्रार्थी ने ठगी का शिकार होते हुए थाना गंज में मामला दर्ज कराया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम अफसर अली पिता अनवर अली सैय्यद (उम्र 39 वर्ष) है, और वह मुंबई के थाणे जिले के मुंबरा इलाके का निवासी है। आरोपी के खिलाफ थाना गंज में धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।