ग्राम बेलर में 18 दिसम्बर को सन्त शिरोमणि घांसी दास बाबा की 264 वीं जयंती धूमधाम से मनाया गया ।

फिंगेश्वर :-  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेलर के सरपँच डॉक्टर टायल साहू,सतनामी समाज के मुखिया मोतीलाल रात्रे,सचिव संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण साहू,वरिष्ट नागरिक सालिक साहू,मेहतरु सिन्हा एवम सतनामी समाज ने
घासीदास जी के जयंती पर गुरु घासीदास चौक बेलर में स्थित जैतखंभ में माथा टेक कर जयंती समारोह की शुरुआत कर उनके कहे उपदेशों को पूरे समाज में बाबा के उपदेश जीव हिंसा मत करो,मदिरापान मत करो,

व्याभिचारी मत करो,दूसरे स्त्री को माता एवं बहन के समान मानो

चोरी मत करो।जुआ मत खेलो

मांस भक्षण मत करो, सब मनुष्य बराबर हैं,मनखे मनखे एक समान के नारा को लेकर समाज में अलख जगाने संकल्पित हुए। इसके पश्चात पारम्परिक पंथी नृत्य का आनंद सबने उठाया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम मोर मयारू बेटा नाचा पार्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत बेलर के सरपंच डॉक्टर टायल साहू,अध्यक्षता सतनामी समाज के प्रमुख मोतीलाल रात्रे,विशिष्ट अतिथि सचिव संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण साहू,उपसरपंच प्रतिनिधि धनेश्वर साहू,वरिष्ठ नागरिक-मेहतरु सिन्हा,नीलकण्ठ विश्वकर्मा, राजन साहू,ओमप्रकाश साहू,ईश्वर रात्रे,कुमार टण्डन,पिलाचंद ,धनेश धृतलहरे,घांसी धृतलहरे,हिरासिंग,राकेश ,विष्णु साहू,सालिक साहू,कुमार ध्रुव, गजेंद्र साहू,नुरेश रात्रे,हेमलाल बनकर,तूलस सोनवानी,फत्तेलाल,अमरसिंग,कृष्णा यादव,रमणीक साहू,नारायण साहू,मलेशु ध्रुव,पुनित रात्रे,खोमन कोसरे,कमल रात्रे,नरेश,कमलेश,रेवतीरमन ,मूलचंद, नरेंद्र रात्रे,देवेंद्र,तारण दास,कपूर दास,सन्तराम सिन्हा,नीलकण्ठ साहू,कुलेश रात्रे,टाकेश्वर, धर्मेंद्र ,कमलेश टण्डन,मनोज ,राजू,धनेश्वर,हर्षद, अजय,नरेश, उमेश ,शेषु ,भेखराम गुप्ता,भुवन धृतलहरे ,कौशल दास ,परस साहू,भानुप्रताप साहू,फुकालू,एवम समस्त सतनामी समाज एवम समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।