थाईलैण्ड में 18 महीने के कोविड प्रतिबंधों के बाद बडी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की आशा है। कम जोखिम वाले 60 देशों के पर्यटकों को थाईलैण्ड ने अपने देश में आने की अनुमति दी है।
हालांकि थाईलैण्ड में प्रतिबंध जारी हैं और वहां केवल 42 प्रतिशत आबादी का ही टीकाकरण किया गया है।