HomeNATIONALनूंह में यात्रा को लेकर तनाव बढ़ा! धारा 144 लागू, इंटरनेटा सेवा भी...

नूंह में यात्रा को लेकर तनाव बढ़ा! धारा 144 लागू, इंटरनेटा सेवा भी बंद

हरियाणा के नूंह में ब्रज मंडल यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन और विश्व हिंदू परिषद आमने-सामने है। आज सावन का आखिरी सोमवार है इसे देखते हुए विश्व हिंदू परिषद ने नूंह में जलाभिषेक यात्रा का ऐलान किया है। वहीं पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर यात्रा की इजाजत देने से साफ मना कर दिया है लेकिन वीएचपी शोभा यात्रा निकलने पर अड़ी हुई है।

वीएचपी ने आज सुबह 11 बजे ब्रजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया है। वीएचपी के ऐलान को देखते हुए पूरे नूंह में धारा 144 लगा दी गई है। जिले में 30 पैरा मिलिट्री फोर्स की कंपनी तैनात की गई है, चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान दिख रहे हैं।

हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा था कि यात्रा निकालने के लिए अनुमति लेने की जरूरी नहीं है। पुलिस प्रशासन और सरकार का काम ही सुरक्षा-व्यवस्था मुहैया कराना है। यात्रा तीन मंदिरों से होकर गुजरेगी, जो नूंह के नलहड़ के प्राचीन शिव मंदिर से शुरू होकर झील महादेव जाएगी। उसके बाद श्रीगश्वेशर पहुंचेगी।

जलाभिषेक यात्रा को देख प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। धारा 144 लागू कर दी गई है। दूसरे जिला से समूह में लोग नहीं आ सके इसके लिए सभी सीमा देर रात को ही सील कर दी गई हैं।

28 अगस्त को जिले में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल, कालेज और बैंकों को बंद रखने का निर्णय लिया है। जिसके लिए उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर बैंक अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए हैं। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 28 को निकाली जा रही संभावित जलाभिषेक यात्रा के दौरान सर्तकता के चलते यह निर्णय लिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments