तेजस्वी यादव का एनडीए सरकार पर तंज: ‘बिहार पर बोझ बन चुकी सरकार, जर्जर वाहनों की तरह इसे भी हटाना जरूरी’

बिहार :  बिहार की राजनीति में सियासी बयानबाजी चरम पर है, और इस बार राजद नेता एवं बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला है। तेजस्वी ने राज्य सरकार की तुलना पुराने और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों से करते हुए कहा कि जिस तरह 15 साल पुराने वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है, उसी तरह अब 20 साल पुरानी नीतीश कुमार की सरकार को भी हटाने का समय आ गया है। उन्होंने सरकार को “जर्जर वाहन” करार देते हुए कहा कि यह अब बिहार की जनता पर एक बोझ बन चुकी है और इसे सत्ता में बने रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि यह सरकार राज्य के युवाओं के भविष्य को प्रभावित कर रही है और दो पीढ़ियों के जीवन को बर्बाद कर चुकी है। उन्होंने बिहार के युवाओं से आह्वान किया कि वे इस ढुलमुल और जोड़-तोड़ की राजनीति वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें और एक नई सोच, नई दिशा और नई ऊर्जा वाली सरकार लेकर आएं, जो विश्वसनीय हो और नौकरी, रोजगार तथा विकास को प्राथमिकता दे।

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजनीतिक फैसलों पर भी सवाल उठाते हुए उन्हें अवसरवादी करार दिया। उन्होंने कहा कि जद(यू) प्रमुख ने पिछले दो दशकों में कई बार अपनी राजनीतिक निष्ठा बदली है। 2013 में उन्होंने भाजपा से नाता तोड़ लिया था, फिर 2015 में राजद के साथ महागठबंधन बनाया और 2017 में वापस भाजपा में चले गए। 2022 में वह फिर से महागठबंधन में लौटे, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने एक बार फिर एनडीए का रुख कर लिया। तेजस्वी ने इस राजनीतिक अस्थिरता को बिहार के विकास में एक बड़ी बाधा बताते हुए कहा कि यह सरकार बिहार की जनता को धोखा दे रही है। उन्होंने राज्य के युवाओं को बेहतर भविष्य का सपना दिखाते हुए एक स्थिर और विकासशील सरकार की जरूरत पर बल दिया।

बिहार में आगामी चुनावों से पहले तेजस्वी यादव की इस बयानबाजी ने सियासी हलचल तेज कर दी है। एनडीए सरकार जहां अपनी उपलब्धियों को गिनाने में जुटी है, वहीं विपक्ष लगातार सरकार की नीतियों और फैसलों पर सवाल उठा रहा है। अब देखना यह होगा कि बिहार की जनता इस राजनीतिक घमासान में किसे अपना समर्थन देती है और आने वाले चुनावों में क्या नतीजे सामने आते हैं।