गुंडे-बदमाशों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करें- अवस्थी
पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी ने ली दुर्ग जिले के अपराधों की समीक्षा बैठक
दुर्ग, 27/11/2020 :- पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी ने आज दुर्ग जिले के अपराधों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में अवस्थी ने कहा कि गुंडे बदमाशों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि दुर्ग पुलिस का जोर विजिबल पुलिसिंग पर होना चाहिये। आदतन अपराधी और गुण्डे-बदमाशों की लिस्ट बनाकर सख्ती से कार्यवाही करें। गुण्डे-बदमाशों में पुलिस का भय और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास होना चाहिये।
बैठक में डीजीपी ने पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिये और कहा कि सट्टा, जुआ, अवैध शराब पर छापामार कार्यवाही करें।
उन्होंने कहा कि महिला विरूद्ध अपराधों पर प्राथमिकता से कार्यवाही करें। अपराधों को रोकने और अपराधियों पर सख्त कार्यवाही के लिये एक्शन प्लान बनाकर कार्य करें। अपराधियों पर सख्त और त्वरित कार्यवाही करें, जिससे आमजन को पुलिसिंग होती हुई दिखायी दे।
अवस्थी ने कहा कि दुर्ग पुलिस ने पिछले 11 माह में कई बड़े मामले सफलतापूर्वक सुलझाये हैं एवं लगभग सभी अपराधी पकड़े गये हैं।
उन्होंने यातायात पुलिस को निर्देश दिये कि वाहन चेकिंग के दौरान गुण्डे-बदमाश प्रवृत्ति के लोगों पर भी नजर रखें एवं कार्यवाही करें।
डीजीपी ने कम्युनिटी पुलिसिंग पर जोर देते हुए कहा कि आमजन एवं पुलिस के बीच लगातार संवाद स्थापित होते रहना चाहिये। इसके लिये फ्रेण्ड्स ऑफ पुलिस बनाकर अच्छे लोगों को पुलिस से जोड़कर अपराधों की रोकथाम में मदद मिल सकती है।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, सहायक पुलिस महानिरीक्षक राजेश अग्रवाल एवं दुर्ग जिले के सभी पुलिस अधिकारी उपस्थिति रहे।