रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के शारीरिक शिक्षण अध्ययन शाला में बुधवार को इंट्रामुरल समापन कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के उपलक्ष्य में रस्साकशी खेल का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित कुमार योग विशेषज्ञ, क्रिया शारीर विभाग आयुर्वेद आयुर्विज्ञान संस्थान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, सुधा यादव योग विशेषज्ञ क्रिया शारीर विभाग आयुर्वेद आयुर्विज्ञान संस्थान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय,शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाअध्यक्ष प्रो. रीता वेणुगोपाल ,प्रो.सीडी अगासे , प्रो. राजीव चौधरी एवं डॉ. आरके मिश्रा सहित विभाग के सभी हाउस के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
इस प्रतियोगिता में विभाग के चारों हाउसेस- आजाद हाउस,अशोका हाउस,टैगोर हाउस, और शिवाजी हाउस ने बढ़ चढ़कर टीम के रूप में हिस्सा लेकर एक बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
रस्साकशी इंट्रामुरल में महिला वर्ग में चौथे स्थान पर आज़ाद हाउस, तीसरे स्थान पर टैगोर हाउस, उपविजेता अशोका हाउस एवं विजेता शिवाजी हाउस रहा। इसी तरह पुरुष वर्ग में चौथे स्थान अशोका हाउस,तीसरे स्थान पर टैगोर हाउस,उपविजेता शिवाजी हाउस और विजेता आज़ाद हाउस रहा।
ओवर आल इंट्रमुरल चैंपियनशिप में 168 अंक अर्जित कर चतुर्थ स्थान पर अशोका हाउस, 171 अंक अर्जित कर तृतीय स्थान पर शिवाजी हाउस, 205 अंक अर्जित कर उप विजेता टीम आज़ाद हाउस और 219 अंक अर्जित कर विजेता टीम टैगोर हाउस l
सभी विजेता हाउसों को विभाग के विभगाअध्यक्ष प्रो.रीता वेणुगोपाल , प्रो.सीडीअगासे,प्रो.राजीव चौधरी एवं डॉ. आरके मिश्रा ने विजेता कप देकर पुरस्कृत किया।आभार प्रकट गुणीता राणा, एमपीएड.- चतुर्थ सेमेस्टर छात्रा ने किया। मंच संचालन रमेश्वरी एमपीएड चतुर्थ सेमेस्टर छात्रा ने किया।
