फॉरेस्ट ऑफिसर महेंद्र सिंह के आत्महत्या मामले पर मिलें संदिग्ध मैसेज….
इंदौर के फॉरेस्ट ऑफिसर महेंद्र सिंह सोलंकी ने पिछले दिनों अपने शासकीय आवास में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी पूरे मामले में पुलिस ने अधिकारी का मोबाइल भी जप्त किया था जिसमें पुलिस को कुछ संदिग्ध मैसेज भी मिले हैं
गौरतलब है कि पिछले दिनों वन विभाग में पदस्थ डीएफओ महेंद्र सिंह सोलंकी ने अपने शासकीय आवास में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की थी प्राथमिक कारण स्ट्रेस में होना पाया गया था वहीं पुलिस जांच में अब तक यह बात सामने आई है कि वह वर्कलोड से काफी परेशान थे वहीं कई विभागीय मामलों की जांच भी कर रहे थे वही उनका मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया था जिसमें यह बात सामने आई है कि उनके द्वारा गूगल पर कुछ दवाइयां सर्च की गई थी वही उनके मोबाइल में कुछ मैसेज संदिग्ध जरूर मिले हैं जिसे लेकर जांच की जा रही है वहीं परिजन के हुए बयान में यह बात भी सामने आई है कि वह हाइपरटेंशन में रहते थे कई बार वह नौकरी से इस्तीफा देने का प्रयास भी कर चुके थे फिलहाल पुलिस हर तथ्य को लेकर बारीकी से जांच कर रही है।