“मेकाहारा अस्पताल के सर्जनों ने सफलता का नया कीर्तिमान स्थापित किया, फेफड़े और दिल से चिपके 5 किलोग्राम वजनी ट्यूमर को निकाला”

रायपुर:  डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय की हार्ट, चेस्ट और वैस्कुलर सर्जरी टीम ने 52 वर्षीय महिला से लगभग पांच किलोग्राम वजनी मैलिग्नेंट ट्यूमर सफलतापूर्वक निकालने में सफलता पाई। यह ट्यूमर हृदय और फेफड़ों से चिपका हुआ था और सांस लेने में गंभीर समस्या उत्पन्न कर रहा था। सर्जरी टीम ने अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर बिना किसी जटिलता के ऑपरेशन संपन्न किया। इस सर्जरी को सफल बनाने के लिए हार्ट-लंग मशीन को स्टैंडबाय पर रखा गया था। सर्जरी के बाद महिला को ठीक होने पर कीमोथेरेपी के लिए भेजा गया। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अस्पताल की उपलब्धि की सराहना की।