मुंबई। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को महाराष्ट्र के सियासी संकट पर सुनवाई हुई। आज की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बागी विधायकों को डिप्टी स्पीकर के नोटिस पर जवाब देने का समय बढ़ा दिया है। पहले आज शाम साढ़े पांच बजे तक नोटिस का जवाब देना था। अब 12 जुलाई शाम 5:30 बजे तक समय बढ़ा दिया गया है। साथ ही सभी 39 बागी विधायकों और उनके परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने का आदेश भी राज्य सरकार को दिया है।