HomeNATIONALCHHATTISGARHपुलिस अधीक्षक ने ली समीक्षा बैठक, धोखाधड़ी व महिला संबंधी अपराधों की...

पुलिस अधीक्षक ने ली समीक्षा बैठक, धोखाधड़ी व महिला संबंधी अपराधों की निराकरण के दिए निर्देश

बीएन यादव कोरबा। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आज जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की ।
भोजराम पटेल द्वारा लंबित मामलों के निराकरण, महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही, धोखाधड़ी के लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण करने,चिटफण्ड के मामलों में फरार डायरेक्टर्स को गिरफ्तार कर सम्पत्ति चिन्हित कर कुर्क करवाकर निवेशकों को रकम वापस कराने की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर करने पर विशेष जोर दिया गया। इसी प्रकार गुम बच्चों व महिलाओं की दस्तयाबी, छोटे बड़े सभी प्रकरणों पर पर प्रभावी एवम विधिसम्मत कार्यवाही करने, विधानसभा सत्र के दौरान पूछे जाने वाले सम्भावित प्रश्नों की पूर्व से तैयारी रखने हेतु निर्देशित किया गया। भोजराम पटेल ने कहा कि अपराधियों, गुंडे बदमाशों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई किया जा रहा है जिसे जारी रखा जाए, साथ ही लगातार आपराधिक गतिविधियों में शामिल अपराधियों को गुंडा/निगरानी सूची में लाने के साथ-साथ जिला बदर की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

समीक्षा मीटिंग में पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय शेर बहादुर सिंह, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी सहित जिले के समस्त थाना, चौकी एवं पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments