सतीश साहू
जगदलपुर। नगर के विद्या ज्योति स्कूल प्रांगण में 01 मई से 14 जून 2022 तक स्पेशल ग्रीष्म कालीन जूडो कराते प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला जूडो संघ ऑफ बस्तर एवं इंटर नेशनल गोसुकु रियो कराते दो एसोशिएशन ब्रांच जगदलपुर द्वारा 45 दिवसीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है प्रशिक्षण का समय शाम 5 बजे से 6,30 बजे तक मुख्य कोच अब्दुल मोईन के मार्गदर्शन पर मकसूदां हुसैन अमन चन्देल जतिन यादव के द्वारा छात्र छात्राओं को प्रशिसित कर आत्मरक्षा के गुरु सिखाएंगे।
जूडो कोच अब्दुल मोईन ने बताया कि 1 मई से प्रारंभ होने वाला यह प्रशिक्षण शिविर 14 जून तक चलेगा जगदलपुर नगर के छात्र इस शिविर में हिस्सा लेकर जूडो कराते की बारीकिया सिख आत्मरक्षा में निपुण हो सकते है महिला कोच मकसूदां ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को विपरीत परिस्थितियों के दौरान एकाएक सामने आने वाली विपत्ति से लड़ने और हालात पर काबू पाने की ट्रेनिंग दी जाएगी जूडो कराते जपान की वो कला है छोटी काठी कद के होने के बाजूद अपने से ताकतवर व बलवानों को भी जूडो कराते सीखा हुआ व्यक्ति चुटकियों में धूल चटा देता है, प्रशिक्षण के दौरान किक, पंच, उठा, पटक, काता जैसी कलाओ में पारंगत कर छात्रों को आत्मनिर्भर हो सकेंगे इसके अलावा शारिरीक और मानसिक अनुशासन भी मजबूत किया जाएगा इक्छुक छात्र प्रशिक्षण स्थल पर पहुँचकर पंजीयन करवा सकते है।