बसना। नगर पंचायत बसना के सर्वांगीण विकास के लिए नीलांचल सेवा समिति के नवीन सभागृह में आवश्यक बैठक हुई। नगर पंचायत बसना के उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने नीलांचल सेवा समिति के वार्ड पार्षदों एवं नीलांचल के वार्ड प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र की मूल समस्या और समाधान पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। साथ ही नगरवासियों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने और प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समाधान करने महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। प्रत्येक सोमवार को नगर पंचायत बसना के सभागृह में सुबह 10 से 1 बजे तक समस्या समाधान शिविर लगाया जाएगा।
उक्त बैठक में सुमित अग्रवाल उपाध्यक्ष नगर पंचायत बसना, पार्षद शीत गुप्ता, पार्षद विनीता पवन अग्रवाल, पार्षद डेनियल पीटर, पार्षद सोनू सोनवानी, बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, विकास वाधवा, आकाश सिन्हा, संतोष अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, वीरेंद्र कोसरिया, कमलू दास, शंकर नायक, ललित धृतलहरे, रमेश डड़सेना, वीरू गुप्ता, अमृत चौधरी, राधेश्याम नायक, टीकाराम दास, कावेरी चौधरी, रेणुका साहू, पवित्रा, नीलांचल मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा समेत नीलांचल के वार्ड प्रभारी मौजूद थे।
