HomeNATIONALCHHATTISGARHधमतरी : मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत पहले हितग्राही बने सुबोध महावर,...

धमतरी : मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत पहले हितग्राही बने सुबोध महावर, महापौर अपनी टीम के साथ पहुंचे आवेदक के घर

वैभव चौधरी धमतरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आम नागरिकों को घर पहुंच सेवा देने की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मितान योजना के अनुरूप नागरिकों को सेवा देने महापौर विजय देवांगन आवेदकों की सेवा करने मितान बनकर खुद ही सामने आए। मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत धमतरी नगर निगम भी नागरिकों को जरूरी सेवाएं घर पहुंचाकर देने में जुट गया है।आमापारा निवासी सुबोध महावर उम्र 38 ने मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत बुधवार को अपनी बिटिया का जन्म प्रमाणपत्र बनाने का आवेदन किया। आवेदन के ठीक 1 घण्टे बाद महापौर विजय देवांगन अपनी टीम के साथ ने उनके घर का दरवाजा खटखटाकर दरवाजा खुलवाया और उन्हें बिटिया का जन्म जन्म प्रमाण पत्र गुलदस्ता के साथ भेंट किया। आवेदक सुबोध महावर ने मुख्यमंत्री मितान योजना की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि धमतरी नगर निगम से प्रथम लाभार्थी बनने पर गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील किया है कि वे इस सेवा का घर बैठे लाभ ले। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य ज्योति वाल्मीकि ,राजेश पांडे,चोवा राम वर्मा ,पार्षद संजय डागोर,दीपक सोनकर,एल्डरमैन लखन पटेल ,कार्यपालन अभियंता राजेश पद्मवार, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन,जय श्रीवास्तव, ऋषि साहू उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments