एसपी रजनेश सिंह की सख्ती, कोटा-मस्तूरी के टीआई लाइन अटैच; अवैध गतिविधियों पर कसा शिकंजा
बिलासपुर: बिलासपुर में पुलिस प्रशासन में अनुशासन लाने के लिए एसपी रजनेश सिंह द्वारा लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद कई थानेदार अपनी मनमानी और लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। इस स्थिति से नाराज होकर एसपी ने कोटा और मस्तूरी के थानेदारों पर कड़ी कार्रवाई की है। हाल ही में, कोटा और मस्तूरी थाना क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों और अनियमितताओं की शिकायतें सामने आईं, जिनमें कोटा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और मस्तूरी में एक ही केस में बिना जानकारी के दो एफआईआर दर्ज करना शामिल है। इन शिकायतों के चलते एसपी रजनेश सिंह ने कोटा के टीआई उमेश साहू और मस्तूरी के टीआई अवनीश पासवान को लाइन अटैच कर दिया है।
कोटा थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं, और हाल ही में टिंगीपुर जंगल में आबकारी विभाग ने छापा मारते हुए 675 लीटर शराब और 1800 किलो लहान बरामद किया। इस छापेमारी से कोटा पुलिस की निष्क्रियता सामने आई, जिससे एसपी को सख्त कार्रवाई करने पर मजबूर होना पड़ा। अब कोटा थाने का प्रभार प्रशिक्षु डीएसपी रोशन आहुजा को सौंपा गया है, जबकि मस्तूरी थाने में निरीक्षक सईद अख्तर को नियुक्त किया गया है।
उमेश साहू का नाम विवादों में पहले भी आ चुका है। जांजगीर-चांपा जिले में उनका आरक्षक के साथ विवाद हुआ था, जिसके चलते उन्हें वहां से हटाकर लाइन अटैच किया गया था। बिलासपुर में तैनाती के बाद भी उन पर अवैध वसूली और अपने पद का दुरुपयोग करने के आरोप लगे। एसपी रजनेश सिंह ने उन्हें क्राइम मीटिंग के दौरान सख्त चेतावनी दी थी, लेकिन इसके बावजूद उनके कामकाज में कोई सुधार नहीं आया।
इस कार्रवाई से एसपी रजनेश सिंह ने स्पष्ट संकेत दिया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही और गैरकानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनके इस सख्त रवैये से पुलिस प्रशासन में अनुशासन लाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि कानून व्यवस्था में सुधार हो और जनता को राहत मिले।