HomeNATIONALCHHATTISGARHनिर्वाचन आयोग के निर्देश पर सख्त कार्रवाई शुरू, 2400 लीटर शराब जब्त

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सख्त कार्रवाई शुरू, 2400 लीटर शराब जब्त

 रायपुर। छत्तीसगढ़ में अवैध शराब रखने और ट्रांसपोर्ट कर बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाई हुई है। राज्य के आबकारी विभाग ने चुनाव आयोग की नाराजगी के बाद सख्ती बरती है। जिसके तहत राज्य के बॉर्डर एरिया में बीतें 48 घण्टों में 191 व्यक्तियों को अवैध शराब के मामलें में गिरफ्तार किया गया है।

छत्तीसगढ़ के आबकारी आयुक्त जनक प्रसाद पाठक ने बताया कि 26 और 27 अगस्त को आबकारी विभाग ने राज्य के बॉर्डर जिलों में 31 जगहों पर चेक पॉइंट लगाया। वहां से गुजरने वाले वाहनों की जांच करने पर करीब 16 लाख रुपयों की 2400 लीटर अवैध शराब को जब्त किया गया हैं। इस कार्रवाई में 191 लोगों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत एक्शन लिया गया है। इसके अलावा ट्रकों की भी जांच में 37 हजार किलो अवैध महुवा जब्त किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आबकारी विभाग,रेलवे पुलिस और राज्य पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहा है। जिसमें रेलवे स्टेशनों,ट्रेनों,बस अड्डा और बसों में सवारियों के सामानों की भी जांच की जा रही है। जिससे अवैध रूप से नशे के ट्रांसपोर्टेशन पर कंट्रोल किया जा सके। इसके लिए आबकारी विभाग एक टोल फ्री नंबर भी 14405 जारी किया है। जिसमें शराब दुकानों और अवैध बेचने वालों की शिकायत लोग कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments