HomeNATIONALअजब–गजब प्रेम : पति को छोड़कर पत्नी ने अपने से पांच साल...

अजब–गजब प्रेम : पति को छोड़कर पत्नी ने अपने से पांच साल छोटे प्रेमी से भागकर की शादी

रायपुर/जयपुर। राजस्थान के झुंझुनूं के सिंघाना थाना इलाके में ढाणा गांव की एक महिला पति को छोड़कर अपने से पांच साल कम उम्र के लड़के से शादी कर ली। पीड़ित पति ने इसकी शिकायत पास के थाने में की। पुलिस के अनुसार ढाणा गांव के हेमराज की शादी 2013 में हुई थी। इनके एक बेटा और एक बेटी है। पीड़ित हेमराज के रिश्तेदार की मृत्यु होने पर परिवार के लोग 26 सितंबर को उसकी अस्थियां विसर्जन के लिए हरिद्वार गए थे। इस दौरान परिवार के साथ पीड़ित की पत्नी भी थी। हरिद्वार में पीड़ित हेमराज की पत्नी की मुलाकात जाटवास गांव निवासी संदीप से हुई। फिर दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments