गरियाबंद : युवा कांग्रेस द्वारा यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो एवं पोस्टकार्ड लिखो अभियान के तहत राष्ट्रीय महासचिव युवा कांग्रेस एवं छत्तीशगढ़ प्रभारी सुश्री पलक वर्मा, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा आज गरियाबंद ज़िले प्रवास पर थे जहाँ क्रयकर्ताओं उनका स्वागत किया गया इस अवसर पर स्थानीय विश्राम गृह में पत्रकारों से दोनों पदाधिकारियों ने चर्चा की जिसमें उन्होंने कहा, अब भाजपा के सोशल मीडिया मे अफवाह फैलाने वाले विषयों का जवाब देने के लिए युवा कांग्रेस में भी सोशल मीडिया काम करने लगी है अगला चुनाव भूपेश बघेल के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा, सुश्री वर्मा ने कहा गुजरात से अधिक छत्तीसगढ़ के गरीबों के लिए भूपेश बघेल कार्य कर रहे हैं गुजरात में शासन के विरुद्ध आवाज उठाने वालों पर पुलिस कड़ाई से कार्यवाही करती है.

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि अब भाजपा के सोशल मीडिया मे फैलाने वाले अफवाह का युवा कांग्रेस भी सोशल मीडिया के माध्यम से ही जोर शोर से जवाब देने के लिए तैयार है। वहीं अगामी चुनाव में मुख्य रूप से भूपेश बघेल का चेहरा ही सामने रहेगा उनके ही नैतृत्व मे चुनाव लड़ने की बात कही। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि संसद में प्रधानमंत्री और अडानी के रिश्तो को लेकर आवाज उठाने वाले राहुल गांधी के साहस के चलते उन्हें लोकसभा की सदस्यता खत्म कर दी गई है।
इस अवसर पर गुजरात से पहची छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रभारी सुश्री पलक वर्मा ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार जिस तरह आम जनों के हितों के लिए योजना बनाकर उन्हें लाभ पहुंचा रही है उसकी कोई तुलना नहीं की जा सकती आज देश में सबसे बढ़िया योजना चल रही तो वह छत्तीसगढ़ में चल रहा है। उन्होंने गुजरात और छत्तीसगढ़ का फर्क बतलाते हुए कहा गुजरात की सरकार वहां डर फैला कर रखी है में कोई भी मुद्दा सार्वजनिक रूप से उठाने पर पुलिस अत्याचार करती। है आगे उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी में लीडर क्वालिटी सर्वोत्तम है अगर उनका लीडरशिप मिलता है तो सौभाग्य है, वैसे कांग्रेस का जो निर्देश होता है उसका पालन हम लोग करते हैं। गुजरात में पुनः भाजपा की सरकार बनने पर वे कहती हैं कि सरकार बनना एक अलग बात है और इसे किस तरह हॉर्स ट्रेडिंग कर बनाया जाता है यह सब जानते हैं।