HomeNATIONALCHHATTISGARHराज्य सरकार ने संसाधन विभाग के 37 इंजीनियर्स का प्रमोशन, आदेश जारी

राज्य सरकार ने संसाधन विभाग के 37 इंजीनियर्स का प्रमोशन, आदेश जारी

रायपुर : चुनावी साल में छत्तीसगढ़ के जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों को प्रमोशन का तोहफा मिला है। इसे लेकर मंत्रालय ने आदेश जारी कर दी है, जिसमें 37 असिस्टेंट इंजीनियरों को प्रमोशन देकर EE यानी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बनाया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में हुई अनुशंसा के बाद ये लिस्ट जारी की गई है।

बता दें कि चुनावी साल में छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। दरअसल, पुलिस मुख्यालय से बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर हुआ है। प्रदेश सरकार ने 2 IPS अधिकारियों और 26 एएसपी रैंक के अफसरों का ट्रांसफर किया है। साथ ही आदेश भी जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के मुताबिक बीपी राजभानू को 8वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल राजनांदगांव भेजा है। इसके अलावा सरजू राम सलाम का ट्रांसफर 8वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल राजनांदगांव से करकाभाट, बालोद किया गया है।

मंत्रालय ने जारी किया आदेश

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments