HomeNATIONALCHHATTISGARHप्रदेश कांग्रेस प्रभारी शैलजा ने किया नट्टू भिन्सरा का सम्मान

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शैलजा ने किया नट्टू भिन्सरा का सम्मान


रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संकल्प शिविर की शुरूआत रायपुर पश्चिम विधानसभा से हुई। पं. दीनदयाल उपाध्याय ओडिटोरियम में आयोजित संकल्प शिविर में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज व विधायक विकास उपाध्याय ने वरिष्ठ कांगे्रसी नेता एवं विधायक प्रतिनिधि नसरूद्दीन (नट्टू) भिन्सरा को सम्मानित किया। श्री नट्टू को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में पश्चिम विधानसभा के बूथ में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में सबसे ज्यादा लीड दिलाने पर मिला सम्मान। वहीं शिविर में प्रमुख नेता सहित बड़ी संख्या में कांगे्रसी कार्यकर्ता उपस्थित हुए। ज्ञात हो कि श्री नट्टू 30 सालों से कांग्रेस पार्टी के लिए तन व मन से कार्य कर रहे है। सम्मान मिलने पर नट्टू भिन्सरा ने प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, व विधायक विकास उपाध्याय सहित कांग्रेस कमेटी का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments