HomeNATIONALCHHATTISGARHएसएसपी ने ली समीक्षा बैठक,संपत्ति संबंधी अपराधों में कमी लाने और केस...

एसएसपी ने ली समीक्षा बैठक,संपत्ति संबंधी अपराधों में कमी लाने और केस को सुलझाने पर फोकस

रायपुर। सी-4 सभाकक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने जिले के सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , नगर पुलिस अधीक्षक , राजपत्रित अधिकारियों व शहर के सभी थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने माह मार्च व अप्रैल में संपत्ति संबंधी अपराधों की थानावार समीक्षा की। बताया गया कि 2 माह में 110 चोरी ,नकबजनी के मामलों का खुलासा हुआ है। आरोपी पकड़े गए हैं और माल बरामद हुआ है।
कुछ मामले अभी भी अनसुलझे हैं, जिन्हें सुलझाने के लिए प्रकरण वार जानकारी लेकर संबंधित थाना प्रभारी व नगर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए गए।
बैठक में चोरी के पुराने मामलों में गिरफ्तार आरोपी,जो अभी जमानत पर हैं,उन पर नजर रखने व हालिया जेल से छूटे बदमाशों पर नजर रखने के भी निर्देश दिए गए। एसीसीसयू के अतिरिक्त थाना लेवल पर भी इनका डाटा बेस रखने पर चर्चा हुई।
तरीका वारदात के आधार पर अन्य जिलों में हुई घटनाओं के आधार पर भी आरोपियों की पतासाजी में आगे बढ़ने के सुझाव भी दिए गए ।किरायेदारों के सत्यापन की कार्यवाही निरंतर जारी रखने और मकान मालिकों को इस संबंध में और जागरूक करने, दीगर प्रान्त के किरायेदारों की जानकारी उनके मूल जिले के पुलिस अधीक्षक को भेजने की कार्यवाही में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। विगत 2 माह में 1510 किराएदार,जो छत्तीसगढ़ से बाहर के हैं,जानकारी पुलिस वेरिफिकेशन के लिए उनके मूल जिले के पुलिस अधीक्षक को भेजी गई है। नशे पर की जा रही कार्यवाही निरंतर जारी रखने के भी निर्देश दिए गए। पिछले दिनों गांजा में अच्छी कार्यवाही की बात भी सामने आई। हुक्का पर कड़ाई इसी तरह से आगे भी जारी रखने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा आगामी दिनों के कानून व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। सीएसपी व थाना प्रभारी के सुझाव लिए गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments