रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने जिले के राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों की मीटिंग ली। उन्होंने थाने के बुनियादी कार्यों की समीक्षा की। मुख्य रूप से थानों के गंभीर अपराध की समीक्षा,लंबित मर्ग,संपत्ति संबंधी अपराधों में बरामदगी बढ़ाने और नशा के विरुद्ध कार्रवाई और तेज करने के निर्देश दिए। गुंडा तत्वों पर प्रभावी करने के अलावा आदतन बदमाशों को चिन्हित कर जिला बदर करने की स्थिति की समीक्षा की। इसमें जिले के अलग-अलग थानों से 7 बदमाशों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन जिलाधीश के पास भेजा गया है। मीटिंग के दौरान ही ज़िले में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए अविनाश ठाकुर को एसएसपी ने पिपिंग सेरेमनी में बधाई दी।
