HomeNATIONALCHHATTISGARHएसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने ली बैंक अधिकारियों की बैठक,सभी मापदंडों का कड़ाई...

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने ली बैंक अधिकारियों की बैठक,सभी मापदंडों का कड़ाई से पालन करने दिए निर्देश

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में 24 मई को समस्त थानों, एसीसीयू की टीम सहित अन्य पुलिस बल की अलग-अलग टीमों ने जिले के अलग- अलग 295 बैंकों और 85 एटीएम बूथों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया था। पुलिस टीम के बैंकों के निरीक्षण/अवलोकन पर कुछ बैंकों व एटीएम बूथों में कुछ खामियां पाई गई। इस पर 25 मई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संबंधित बैंकों के प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में विभिन्न 18 बैंकों के अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बैंक अधिकारियों को बैंकों में अनिवार्य रूप से गार्ड रखने और गार्ड से सुरक्षा व्यवस्था के अलावा अन्य कोई अतिरिक्त कार्य नहीं लेने के संबंध में निर्देश दिए। इसके साथ ही बैंकों में लगाए गए अलार्म सिस्टम और कम्युनिकेशन सिस्टम को दुरूस्त रखने व संबंधित थानों के थाना प्रभारियों सहित थाना का नंबर चस्पा करने के भी निर्देश दिए। बैंकों की समुचित सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर ने बैंक अधिकारियों को आवश्यक सभी मापदण्डों का कड़ाई से पालन करने संबंधी निर्देश दिए।
इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस को अपराध विवेचना में आवश्यकता पड़ने पर बैंक से जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रक्रिया के सरलीकरण पर भी चर्चा की। बैंकों की पुलिस से अपेक्षा व उस पर पुलिस की कार्यवाही के संबंध में भी चर्चा हुई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments