खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने तोक्यो पैरालंपिक खेलों के लिए थीम सांग जारी किया

तोक्यो पैरालिंपिक खेलों का आयोजन 24 अगस्‍त से पांच सितंबर के बीच होगा। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पैरालंपिक के लिए थीम सॉन्‍ग- कर दे कमाल तू लॉन्‍च किया। इस गीत को दिव्‍यांग क्रिकेट खिलाड़ी संजीव सिंह ने अपनी आवाज दी है।

इस अवसर पर ठाकुर ने कहा कि भारतीय पैरा एथलीटों ने अंतरराष्‍ट्रीय प्रतिस्‍पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन किया है और आशा व्‍यक्‍त की कि तोक्‍यो पैरालिंपिक में भी वह बेहतर प्रदर्शन करेंगे।