HomeNATIONALCHHATTISGARHएसपी ने बच्चों को खाली पैर देख चप्पल का किया वितरण, वनांचल...

एसपी ने बच्चों को खाली पैर देख चप्पल का किया वितरण, वनांचल क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्रों को किया सम्मानित

दीपक ठाकुर कवर्धा। कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा घोर नक्सल प्रभावित वनांचल क्षेत्र के विभिन्न ग्राम में निवासरत परिवारों के छोटे बालक बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से कबीरधाम जिले के वनांचल क्षेत्रों में विभिन्न स्कूल एवं कोचिंग संस्थानों का संचालन कराया जा रहा है। जिसमें शिक्षणरथ स्कूली छात्र/छात्राओं को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराते हुए, शिक्षा से जुड़े हुए समस्त सामग्री निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहे हैं। जिसका अच्छा परिणाम अब वनांचल क्षेत्रों में दिखने लगा है। उक्त स्कूल एवं वनांचल क्षेत्र के अन्य स्कूलों में कक्षा पांचवी की शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के द्वारा फर्स्ट डिवीजन से उत्तीर्ण होने पर अगले कक्षाओं की पढ़ाई जारी रखने समझाइश देकर जागरूक कर शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़कर अपना तथा परिवार, ग्राम, जिले का नाम रोशन करने उत्साहवर्धन करते हुए गोल्ड मेडल पहनाकर छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा बच्चों तथा परिजनों को बताया गया कि आगे की पढ़ाई भी जारी रखें, अपने नजदीकी वनांचल क्षेत्र में स्थित आश्रम स्कूल या कवर्धा शहर के स्कूलों में भी यदि पढ़ाई करना चाहते हैं, तो कबीरधाम पुलिस आपकी हर संभव मदद करेगी कहा गया, जिसके पश्चात नन्हे बालक बालिकाओं के पैरों में चप्पल नहीं होना देखकर तत्काल सभी स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए नया चप्पल मंगवा कर वितरण किया गया तथा किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर बेझिझक होकर जानकारी देने कहकर कक्षा पांचवी में फर्स्ट डिवीजन से पास होने की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया गया। इस अवसर पर उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार, स्टेनो युवराज असटकर एवं कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारी तथा अधिक संख्या में वनांचल क्षेत्र के स्कूली छात्र छात्राएं व परिजन उपस्थित रहे।


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments