HomeNATIONALCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ में तिलहन फसलों की बोआई अंतिम चरण में,अब तक 2.34 लाख...

छत्तीसगढ़ में तिलहन फसलों की बोआई अंतिम चरण में,अब तक 2.34 लाख हेक्टेयर कवर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रबी वर्ष 2021-22 में तिलहन फसलों की बुआई अंतिम चरण में है। अब तक राज्य में 2 लाख 33 हजार 510 हेक्टेयर में विभिन्न प्रकार की तिलहन फसलों की बोआई की जा चुकी है। बीते वर्ष रबी सीजन में राज्य में 2 लाख 17 हजार 730 हेक्टेयर में तिलहन फसलों की खेती की गई थी। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रबी वर्ष 2021-22 में तिलहन फसलों की खेती के लिए 3 लाख 520 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित है।

इसके विरुद्ध 21 मार्च की स्थिति में 2 लाख 33 हजार 510 हेक्टेयर में बोनी पूरी कर ली गई है, जो कि इस साल के लक्ष्य का 78 फीसद है। आगामी एक सप्ताह में तिलहनी फसलों की शत-प्रतिशत बोनी पूरी होने की उम्मीद है। इस साल राई, सरसों और तोरिया की बोनी एक लाख 51 हजार 550 हेक्टेयर में की जा चुकी है। इसी तरह असली की बोनी 44 हजार 760 हेक्टेयर में, तिल 1460 हेक्टेयर में, सूरजमुखी 4160 हेक्टेयर में, कुसुम 6040 हेक्टेयर में, मूंगफली 25080 हेक्टेयर में तथा अन्य तिलहन फसलों की बोनी 460 हेक्टेयर में पूरी कर ली गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments