HomeNATIONALCHHATTISGARHदक्षिण पूर्व मध्य रेलवे आरपीएफ ने की कार्रवाई, 20 दलाल गिरफ्तार, लाखों...

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे आरपीएफ ने की कार्रवाई, 20 दलाल गिरफ्तार, लाखों की अवैध टिकिट जब्त

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 23 और 24 मई को महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर अभियान चलाया गया। तीनों मंडलों रायपुर, बिलासपुर एवं नागपुर में एक साथ अवैध टिकट दलालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अवैध टिकट दलाल अलग-अलग व्यक्तिगत आईडी बनाकर उसका दुरुपयोग करते पकड़े गए। अभियान में 20 प्रकरण पंजीबद्ध कर 20 अवैध टिकिट दलालों को गिरफ्तार किया गया।
छापेमारी के लिए 20 टीमें बिलासपुर- में 4 , रायपुर में 5 और नागपुर में 11 टीम बनाई गई। छत्तीसगढ में 7 स्थानों पर छापेमारी की गई। इनमें अंबिकापुर रायपुर, भाटापारा,भिलाई, दुर्ग , डोंगरगढ़, बेमेतरा। इसी तरह मध्यप्रदेश में अनूपपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, बालाघाट व महाराष्ट्र में नागपुर, इतवारी, गोंदिया, भंडारा , वडसा में छापामार कार्रवाई हुई। कुल 20 प्रकरण बिलासपुर-04 , रायपुर-05 एवं नागपुर- 11 ) दर्ज किए गए।
गिरफ्तार टिकट दलालों की संख्या 20 रही। इनमें बिलासपुर- 4 , रायपुर-5 और नागपुर-11 रही। जब्त टिकटों का मूल्य
भविष्य की यात्रा टिकिट – 44,331.83/-
पूर्व की यात्रा टिकिट – 3,70,980 /- कुल कीमत – 4,15,311.9 /- रुपए रही। कम्प्यूटर, मोबाइल, लेपटाप व अन्य सामान जब्त किए गए। यात्रा किए गए कुल टिकटों का मूल्य 3,70,980 रुपए रहे। लाइव टिकट का मूल्य 44,331.83/- रुपए रहा। यह अभियान निकट भविष्य में भी जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments