HomeNATIONALCHHATTISGARHऑल इंडिया आरपीएफ बॉडी बिल्डिंग चैम्पीयनशिप में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के...

ऑल इंडिया आरपीएफ बॉडी बिल्डिंग चैम्पीयनशिप में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ी ने जीता रजत पदक

रायपुर। पूर्व तटीय रेलवे के संबलपुर मंडल में ऑल इंडिया आरपीएफ/आरपीएसएफ बॉडी बिल्डिंग चैम्पीयनशिप प्रतियोगिता 21 और 22 मई को हुई। इसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के एक प्रतिभागीं ने भाग लिया। 90 एवं 100 किलोग्राम वर्ग में आरक्षक ऋषिकेश भांड, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सेटलमेंट, रायपुर (रायपुर मंडल) ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त किया। आरक्षक ऋषिकेश भांड ने ऑल इंडिया खेल प्रतियोगिता में पदक जीत कर रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को गौरवान्वित किया।

महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ने पदक विजेता आरक्षक ऋषिकेश भांड को बधाई दी व व्यक्तिगत पुरस्कार से पुरस्कृत किया। इसके साथ ही महानिरीक्षक ने खेलों में महिला बल सदस्यों को भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। खिलाडी बल सदस्यों को आवश्यक सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए तीनों मंडल सुरक्षा आयुक्तों को निर्देशित किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments