नईदिल्ली। कभी सस्ते फोन्स के लिए YouTube के विकल्प के तौर पर लॉन्च हुआ YouTube Go अब जल्द ही बंद हो जाएगा। गूगल ने इस ऐप को बंद करने का फैसल कर लिया है। इस साल अगस्त में ब्रांड इसकी सेवाओं को बंद कर देगा। इसकी जानकारी कंपनी ने गूगल सपोर्ट पेज पर एक पोस्ट के जरिए दी है। कंपनी का कहना है कि YouTube Go यूजर्स अब मेन यूट्यूब ऐप पर स्विच कर सकते हैं। ऐसे यूजर्स जो ऐप यूज नहीं करना चाहते हैं, उनके पास वेब ब्राउजर का भी ऑप्शन है। जहां से वह डायरेक्ट इस सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं।
क्या है बंद करने की वजह?
गूगल ने अपने पोस्ट में कहा है कि YouTube ने पिछले कुछ सालों में अपने मेन ऐप को बेहतर किया है अब इसे स्लो कनेक्शन और एंट्री लेवल हार्डवेयर वाले स्मार्टफोन पर भी यूज किया जा सकता है कंपनी ने कहा है कि फ्यूचर में आने वाले अपडेट्स की मदद से ड्रेटा यूज को कम किया जाएगा, जिससे सीमित डेटा एक्सेस वाले यूजर्स को लाभ मिलेग।